State

बकुलडीहा घाट पर बनेगा पुल ग्रामीणों में दौडी खुशी की लहर

किसान नेता राजू गुप्ता को माला पहना कर किया स्वागत

महाराजगंज। जनपद के बकुलडीहा स्थित चंंदन नदी घाट पर पक्की पुल निर्माण की मांग को लेकर पिछले 10 सालों से क्षेत्रीय गाँव के लोग जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में संघर्ष कर रहे थे। वही 25 सितंबर 2019 को कांग्रेस नेता राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गाँव के लोग 11 दिन अनिश्चितकालीन गांधीवादी जल सत्याग्रह किया तब जन समस्या की आवाज़ सरकार तक पहुंची,तो पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई। जिसका उद्घाटन 30 जून को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बकुलडीहा घाट स्थित चंदन नदी पर पुल बनाने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास किया। जैसे ही इसकी जानकारी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी एवं किसान नेता राजू कुमार गुप्ता को हुआ,तो बकुलडीहा गाँव पहुुँच दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के साथ बकुलडीहा घाट स्थित चंदन नदी के तट पर पहुुँच गाँव के लोगों को फूल माला पहना,लड्डू खिला कर एक दूसरेे को बधाई दी। इस दौरान समाजसेवी रामकृपाल यादव,लोरिक यादव,चरण सिंह यादव अनिल मौर्य,इंद्रजीतमौर्या, बैजनाथयादव, प्रभुनाथ,दीनानाथ,अमरनाथ कमलेश सुभावती मोना सोनमती मंगल गुप्ता पढ़ोही राजेंद्र यादव समेत दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: