Varanasi

बच्चों की प्रतिभा के कायल हुए पीएम, देखते बनी खुशी

सना परवीन ने सुनाया महिषासुर मर्दिनी गीत तो धु्रव ने शिव तांडव.पीएम ने व्यक्त की इच्छा, अगली बार इन बच्चों के शिक्षकों से मिलना चाहूंगा.अक्षय पात्र सामुदायिक किचेन को आधे घंटे निहारा.

वाराणसी। अक्षय पात्र सामुदायिक किचेन का लोकार्पण करने पीएम अर्दली बाजार स्थित गवर्नमेंट बेसिक एलटी कॉलेज पहुंचे। यहां बच्चों की प्रतिभा ने उन्हें कायल बना दिया। परिषदीय स्कूलों के 20 बच्चों ने पीएम के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शिव तांडव और कविता सुनकर मंत्र मुग्ध हो गये। स्कूल बच्चों के इस प्रतिभा के कायल पीएम ने कहा कि अगली बार इनके शिक्षकों से मिलना चाहूंगा।

इसके पहले पीएम ने इस दौरान पूरे किचेन का दौरा किया। भोजन बनाने वाली मशीनों के बारे में जानकारी ली। छात्रा सना परवनी ने महिषासुर मर्दिनी गीत की प्रस्तुति दी तो वहीं धु्रव तिवारी ने शिव तांडव स्त्रोत किया। शिव तांडव पर बच्चों संग पीएम भी ताली बजाते नजर आयें। बच्चों के इस उमंग उत्साह और प्रतिभा के कायल पीएम ने बच्चों की खुब प्रसंसा की।

पीएम के सामने छात्र अंश यादव ने विश्व के देशों के नाम, छात्रा सुहेल ने ढोल ड्रम हारमोनियम वाद्य यंत्र, प्रतीक सिंह ने एशिया के देश व राजधानी, रूबी सिंह ने मेंडलीफ आवर्त सारणी के सभी तत्वों के नाम, अर्चना सिंह ने प्रधानमंत्री पर कविता, आयुषी पाल ने शिव तांडव स्त्रोत, शिवम ने योगा,तमन्ना पांडेय ने प्रधानमंत्री के बारे में बताया, साक्षी यादव ने हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत में कविता, आयुषी पटेल दिया अंग्रेजी में स्पीच, जानवी पटेल ने प्रकृति पर कविता, अंजेश पटेल ने सामान्य अध्ययन, पलक सिंह ने विज्ञान एवं अंग्रेजी, उपासना ने गणित, कृष्णा मौर्या ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के बारे में बताया, फलक नाज ने गीत गायन और आराधना बिंद सामान्य ज्ञान की प्रस्तुति की।

 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button