![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/05/br2.jpg?fit=286%2C176&ssl=1)
दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दो की मौत
मेरठ । सरधना थाना क्षेत्र के भलसोना गांव के निकट कांवड़ मार्ग पर बुधवार को दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए।
वसीम पुत्र खिलाफत निवासी जड़ौदा थाना किठौर अपने ट्रक में रोड़ी भरकर खतौली से मुरादनगर की तरफ जा रहा था। इसी तरह से अनीस पुत्र अमरु मोहम्मद निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर अपने ट्रक में लोहे के पाइप लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। कांवड़ मार्ग पर भलसोना गांव के पास दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे से कांवड़ मार्ग पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस को शवों को ट्रकों से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्राइंडर से ट्रक को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी।(हि.स.)