Crime

बारात गाड़ी और हाईवा में सीधी टक्कर, तीन बारातियों की मौत, 10 घायल

खूंटी । तोरपा-कर्रा मुख्य पथ पर मंगलवार की रात लगभग नौ बजे बजे बारात गाड़ी और बालू लदे हाईवा ट्रक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों में फागु नाग (86) , चतुर कांशी (50 ) और भगिंदर प्रधान शामिल हैं। घायलों में धीरजा कांशी(66) , बालकिशुन साहू (60) , अभय कांशी (35) , बलराम कांशी (43) ,दिलीप साहू (25) ,उमेश कांशी (37) , अमन नाग (26) और भउवा (20) शामिल हैं। सभी मृतक और घायल बारकुली गांव के रहने वाले हैं। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार तोरपा थाना क्षेत्र के बारकुली गांव से मंगलवार की रात लगभग नौ बजे एक बारात गुमला जिले के कसीरा गांव के लिए निकली थी। गांव से कुछ दूरी पर ही बारात गाड़ी रायटोली के पास पहुंची, तो विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे हाईवा ने उसे सीधी टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों के अस्पताल पहुंचते ही रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेश्वर मांझी और अन्य डॉक्टरों और कर्मी उनके इलाज में जुट गये। गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रांची भेजने की तैयारी की जा रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही झामुमो नेता और तपकारा पंचायत के मुखिया सुदीप गुड़िया सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। इधर, तीन बारातियों की मौत से उत्तेजित ग्रामीणों ने तोरपा-कर्रा रोड को जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था। तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे गये हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। पत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो वाहनो की टक्कर इतनी भीषण थी कि बारात गाड़ी गैस कटर से काटकर चालक का बाहर निकाला गया।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button