वाइजाग फैक्टरी में ‘मामूली तकनीकी लीक’, स्थिति नियंत्रण में : अधिकारी
नयी दिल्ली, । आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बृहस्पतिवार सुबह रसायनिक फैक्टरी में ‘‘मामूली तकनीकी लीक” हुआ था। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि स्टायरिन गैस लीक को नियंत्रण में कर लिया गया है और इसको निष्प्रभावी करने की प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान (नीरी) की टीम स्थानीय प्रशासन को सहयोग देने के लिए मौके पर है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया की खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि बृहस्पतिवार देर रात विशाखापत्तनम फैक्टरी में दूसरी बार गैस लीक हुआ था। अधिकारी ने कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि मामूली तकनीकी लीक हुआ था। इसे नियंत्रण में कर लिया गया है और निष्प्रभावी करने की प्रक्रिया जारी है। स्थिति नियंत्रण में है।” अधिकारी के मुताबिक एनडीआरएफ और नीरी की टीम मौके पर है। केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रसायनिक फैक्टरी में गैस लीक की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और 1,000 लोग इसके संपर्क में आए। अधिकारियों ने बताया था कि कम से कम 25 लोग की स्थिति नाजुक बनी हुई है।