Entertainment

गुंजन सिंह और मणि भट्टाचार्य की शादी का फ़ोटो वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह और बंगाली एक्ट्रेस मिस्ट्री गर्ल मणि भट्टाचार्य ने हाल ही में शादी कर लिया है और उनकी शादी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। तस्वीर में दोनों सितारे दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में दिख रहे हैं। लेकिन चौकने वाली बात नहीं है, क्योंकि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में चल रही भोजपुरी फिल्म “कुंवारी कन्या” की शूटिंग के सेट की है। बी4यू चैनल के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी हैं। फ़िल्म में गुंजन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य और संजना पांडेय बतौर नायिका नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक संजीव बोहरपी हैं। फ़िल्म की जोर शोर से शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हो रही है।

खुद गुंजन सिंह भी इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होने सेट पर ली गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है “नई फिल्म शुरू “कुंवारी कन्या”। आप लोग आशिर्वाद बनाए रहें। हर हर महादेव। लोकेशन जौनपुर, यूपी।” कुंवारी कन्या एक पारिवारिक सिनेमा है जो बी4यू चैनल की फ़िल्म है। इसमे गुंजन सिंह का लुक और उनका किरदार काफी अलग होने वाला है जो ऑडिएंस के लिए सरप्राइज़ पैकेज होगा।

फ़िल्म की हिरोइन मणि भट्टाचार्य पहली बार गुंजन सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करके काफी खुश हैं। साथ ही संजना पांडेय भी प्रमुख भूमिका में हैं। गुंजन सिंह ने बताया कि कुंवारी कन्या की स्टोरी काफी दिल को छू लेने वाली है। बी4यू चैनल की फ़िल्म का हिस्सा बनकर मैं काफी एक्साइटेड हूँ। सेट पर हम काफी जोश के साथ शूट कर रहे हैं। फ़िल्म में मेरी भूमिका काफी दिलचस्प है जो भोजपुरी दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button