लोकगायिका ज्योति तिवारी और नीलम गिरी का लोकगीत “निंदिया कहाँ खो गई” भोजपुरी रतन” से हुआ रिलीज, नीलम गिरी के नृत्य ने मन मोहा
भोजपुरी के देसी लोक गीत और क्लासिकल संगीत को बढ़ावा के लिए शुरू किया गया यूट्यूब चैनल “भोजपुरी रतन” आज की तारीख में भोजपुरी श्रोताओं और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बना चुका है। “भोजपुरी रतन” के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर विख्यात लोकगायिका ज्योति तिवारी का गाया हुआ बहुत ही शानदार लोक गीत “निंदिया कहाँ खो गई” रिलीज होते ही लोकप्रिय होता जा रहा है। गाने में नीलम गिरी ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ने अपने मोहक अदा से सबका मन मोह लिया है। वीडियो में उनका डांस देखने लायक है। भोजपुरी रत्न पर रिलीज हुआ यह गीत वाकई बेहद खास है।
इसके गीतकार धनंजय सिंह और संगीतकार प्रवीण सोनी हैं। गाने को ज्योति तिवारी ने अपनी विशेष आवाज़ दी है। टीम भोजपुरिया इसके वीडियो डायरेक्टर हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी जयसवाल हैं। एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह और पंकज सोनी हैं। गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार ने भोजपुरी मिट्टी से जुड़े सभी फनकारों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म भोजपुरी रतन के नाम से जारी किया है, जो ऑडिएंस में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस चैनल के द्वारा यूपी बिहार की लोक कला की धरोहर को बचाने और प्रोमोट करने का काम किया जा रहा है। भोजपुरी के फोक म्यूज़िक को इस चैनल के द्वारा लगातार प्रमोट किया जा रहा है। इस यूटयूब चैनल पर ज्योति तिवारी और नीलम गिरी का यह लोकगीत खूब लाइक शेयर किया जा रहा है।