CrimeVaranasi

लोहता में युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

लोहता : लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर छावनी के पास गुरुवार को लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि केराकतपुर छावनी के पास लोहता भीटारी मार्ग पर गुरुवार की सुबह जब गाँव के लोग टहल रहे.थे। तो एक युवक का शव देखकर लोग सन्न रह गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौंके पर पहुंची। देखने से लगा कि मृतक का गला सफेद रंग के गमछे से कसा गया था। उसके नाक और कान से खून रिस रहा था। मृतक गोरे रंग का व चेहरे पर हल्की डाढी थी। वह नीले रंग का जिंस , नीले रंग का चेक दार शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहना था। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ अपर पुलिस अधिक्षक ग्रामीण, सीओ सदर ने भी मौका मुआयना किया। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद स्थिति क्लियर होगी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button