CrimeVaranasi

हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाश ढेर

जौनपुर इलाके में हुई बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 5 लाख की हुई थी लूट

वाराणासी/ जौनपुर। लूट कांड की बड़ी घटना के बाद जौनपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लुटेरों को एनकाउंटर में मार गिराया। इन लुटेरों ने एटीएम कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात के बाद लुटेरों को 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ में मार गिराया तो लोग पुलिस की बड़ाई करते नहीं थके। बताया गया कि जौनपुर जिले के बक्सा थाना अंतर्गत वाराणसी- लखनऊ राजमार्ग स्थित धनिया मऊ बाजार में कल दोपहर करीब 3 बजे बाइक सवार 2 बदमाशों ने एटीएम कैश वैन के गार्ड राम अवध चौबे को गोली मारकर कैश से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। बैंक से जुड़े कस्टोडियन के मुताबिक बैग में लगभग 5 लाख रुपये थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लूट व हत्या की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय साहनी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश देकर बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया। पूरे जिले की पुलिस अपराधियों की खोज में जुट गई। सीसीटीवी व सर्विलांस के सहारे घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंच गई। पुलिस को देखते ही लुटेरों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली भी लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को मार गिराया। पुलिस कार्रवाई में मारे गए बदमाशों की पहचान बदलापुर थाना क्षेत्र के अभिषेक और सिंगरामऊ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर नितिन मौर्य के तौर पर हुई है। गोली लगने के बाद बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों लुटेरों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर आईजी समेत तमाम आला अधिकारियों ने पूरी टीम को शाबासी दी।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button