UP Live

सिविल बार की नई कार्यकारिणी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

एमएलसी स्नातक खंड वाराणसी ने दुद्धी को जिला बनाने की मांग को जायज ठहराया

दुद्धी,सोनभद्र – अधिवक्ता हमेशा दूसरों के लिए समर्पित होकर कार्य करता है।बावजूद इसके अधिवक्ता समाज उपेक्षित है, सरकार द्वारा अपेक्षित सहयोग नही मिल पा रहा। उक्त बातें सिविल बार के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी स्नातक खंड वाराणसी आशुतोष सिन्हा ने कही। उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ताओं से जुड़ी मांग हमनें पहली बार सदन में प्रमुखता से रखी है।जिसमें 70 वर्ष की आयु में किसी भी अधिवक्ता के निधन होने पर 10 लाख रुपये का सहयोग, पांच लाख रुपए का बीमा,आवास योजना समेत कई मांगे प्रमुख थीं। उन्होंने कचहरी स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद भवन में पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही दुद्धी को जिला बनाने संबंधी मांग को जायज ठहराते हुए इसे सदन में प्रमुखता से उठाने की बात कही।

मुंसफ मजिस्ट्रेट रंजीत जायसवाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए, वादकारी हित में बार एवं बेंच की कड़ी को मजबूत करने की अपील की।दुद्धी बार अध्यक्ष ने भी नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए,वादकारी हित मे कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। दुद्धी बार के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने एमएलसी से कचहरी परिसर में अपने कोटे से भवन बनवाकर , पूर्व एमएलसी द्वारा जारी परम्पराओं को बनाये रखने की मांग की। चुनाव अधिकारी नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु बार सदस्यों एवं पुलिस प्रशासन का आभार जताया। नव निर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी ने बार एवं अधिवक्ता हित मे समर्पित रहने का आश्वासन दिया।

इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी को मुख्य अतिथि एमएलसी स्नातक खंड वाराणसी आशुतोष सिन्हा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव व रेणुवंती शाह, सचिव महेन्द्र जायसवाल,कोषाध्यक्ष सुभेष मौर्या, सह सचिव प्रशासन जवाहर लाल गुप्त, सहसचिव प्रकाशन सुनील द्विवेदी, सहसचिव लाइब्रेरी राकेश तिवारी तथा गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ में विश्वनाथ गुप्ता, रामलोचन तिवारी, रामजी पांडेय, संतोष कुमार वर्मा अवधेश शुक्ला, सुखसागर यादव एवं गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ में संतोष कुमार ओझा, प्रहलाद पांडेय, राजेन्द्र, मृत्युंजय पांडेय, संजय कुमार यादव व अभिनाथ यादव को चुनाव अधिकारी नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव एवं विष्णुकांत तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस मौके पर सैकड़ो अधिवक्ता एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button