
बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर झाडियों में फेंका
युवक के सिर पर मिले चोट के निशान, शव का शिनाख्त कराने व जांच में जुटी पुलिस
बरियारपुर, देवरिया । देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को बोरे में भर कर बरियारपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव के पास फेंक दिया। बुधवार की सुबह उसका शव सड़क के किनारे झाड़ियों में ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से कोई कागजात नहीं मिला, जिससे युवक की पहचान हो सके।
मिली जानकारी के मुताबिक, बरियापुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर- मुडेंरा मार्ग पर सुबह टहलने के गए कुछ ग्रामीणों ने देखा कि एक बोरा खून से सना हुआ पड़ा है। सड़क किनारे झाड़ियों में फेंके गए बोरे के बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बरियापुर के थानाध्यक्ष दीपक ने आसपास के लोगों के सहयोग से बोरे को खुलवाया तो उसमें करीब 25 वर्षीय एक युवक का शव निकला।
नीले रंग का टी शर्ट, जींस और हाथ में कड़ा पहने युवक के पॉकेट की तलाशी पुलिस ने लिया तो उसके पास कोई पहचान के लिए कागजात आदि नहीं मिला। काफी समय तक पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या सिर पर वार कर किया गया है क्योंकि गले और सिर के बीच के हिस्से से खून निकल रहा था। पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है।
आशंका है कि बदमाशों ने युवक की हत्या दूसरी जगह करके शव को अहिल्यापुर गांव के पास सुनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने के बाद हत्या का खुलासा हो सकेगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डाँ.श्रीपति मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।