National

आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा अपनाने वाले कोविड रोगियों के लिए दिशा-निर्देश

आयुष मंत्रालय ने कोविड महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस दिशा-निर्देश में एसिंप्टोमेटिक, हल्के लक्षण और कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका उपयोग लोग होम आइसोलेशन में आसानी से घरेलू चीजों का उपयोग कर इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं।

आयुर्वेद और यूनानी फॉर्मूला के बारे में विस्तार से जानकारी

इसके तहत संक्रमण के निवारक उपाय के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद और यूनानी फॉर्मूला, जैसे कि आयुष-64, अश्वगंधा की गोलियां, आयुष काढ़ा जैसी आयुर्वेदिक औषधि लेने की सलाह दी गई है। यह चार जड़ी बूटियों का सरल मिश्रण है। यह दिशा-निर्देश और परामर्श आयुष मंत्रालय द्वारा गठित आयुष अनुसंधान और विकास कार्य दल के साथ अधिकार प्राप्‍त समिति के गहन विचार विमर्श के बाद तैयार किए गए हैं।

आयुष काढ़ा को बढ़ावा

इससे पहले 29 जनवरी 2020 को आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 से खुद को बचाने और स्वस्थ रहने के तरीके के बारे में एक सलाह जारी की थी। इस संदर्भ में, आयुष मंत्रालय ने ‘आयुष काढ़ा’ (आयुर्वेद) जैसे रेडीमेड फॉर्मूलेशन को बढ़ावा दिया है। यह चार औषधीय अवयवों का एक सरल मिश्रण है, जो भारत और विदेशों में अपने प्रतिरक्षात्मक एवं एंटी वायरल गतिविधियों के साथ कई अन्य स्वास्थ्य लाभों के लिए प्रसिद्ध है। मौसमी बदलावों को देखते हुए मरीजों को यह सलाह दी है कि वासा (मालाबार अखरोट), यष्टिमधु (मुलैठी जड़) और गुडूची (गिलोय) को आवश्यकता के अनुरूप काढ़ा में मिलाया जा सकता है।

ये दिशा निर्देश आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर अलग-अलग दस्तावेजों के रूप में उपलब्ध करवाए गए हैं।

होम आइसोलेशन और खुद से देखभाल करने वाले कोविड-19 मरीजों के लिए दिशानिर्देशों के लिंक :

>होम आइसोलेशन में COVID-19 रोगियों के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए दिशानिर्देश
https://main.ayush.gov.in/event/guidelines-ayurveda-practitioners-covid-19-patients-home-isolation

>COVID-19 महामारी के दौरान स्वयं देखभाल के लिए आयुर्वेद निवारक उपाय
https://main.ayush.gov.in/event/ayurveda-preventive-measures-self-care-during-covid-19-pandemic

>होम आइसोलेशन में रह रहे COVID-19 रोगियों के लिए यूनानी चिकित्सकों के दिशा निर्देश
https://main.ayush.gov.in/event/guidelines-unani-practitioners-covid-19-patients-home-isolation

>COVID-19 महामारी के दौरान आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों के लिए COVID-19 रोगियों के होम आइसोलेशन के लिए दिशानिर्देश साथ ही स्व-देखभाल के उपाय
https://main.ayush.gov.in/event/guidelines-ayurveda-unani-practitioners-covid-19-patients-home-isolation-and-ayurveda-unani

>COVID-19 महामारी के दौरान स्व-देखभाल के लिए यूनानी चिकित्सा आधारित निवारक उपाय
https://main.ayush.gov.in/event/unani-medicine-based-preventive-measures-self-care-during-covid-19-pandemic

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button