PoliticsState

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : सातवें चरण में 34 सीटों पर डाले जा रहे वोट…

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में आज सातवें दौर का मतदान शुरू गया है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा 9-9 सीट मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बदर्वान में है, लेकिन सबकी नजर भवानीपुर पर है, जहां से ममता बनर्जी विधायक हैं। इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से मैदान में हैं। 7वें फेज के इस चुनाव में 12,068 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मुर्शिदाबाद की 9 सीटें, पश्चिम बर्धमान जिले की भी 9 सीटें, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में 6-6 सीटें और कोलकाता की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है।

चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियों को सातवें चरण के मतदान के लिए तैनात किया गया है। इसके साथ ही कोरोना के सख्त नियमों को भी लागू किया जा रहा है। शनिवार के दिन बंगाल में 14,281 नए कोरोना मामले सामने आए जो अब तक से सबसे अधिक आंकड़ों में से एक है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button