‘कॉलेज बस ने 2 लोगों को रौंदा और पलट गई’ , ‘दुर्घटना में दोनों की मौत’
सिंगरौली। जिले में प्रभावी कोरोना कर्फ्यू के बीच मोरवा थाना के गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित करैला गांव में एक स्थानीय महाविद्यालय की बस सड़क हादसे की शिकार हो गई। बताया जाता है कि यह बस असामान्य गति से चल रही थी और लोगों के देखते ही देखते अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की चपेट में आ जाने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गई। हादसे की वजह चालक की गंभीर लापरवाही बताई जा रही है।
इनका कहना है..
गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि सिंगरौली के श्री साईं शैल मंगलम् कॉलेज की बस क्रमांक एमपी 66 पी 0522 को लॉकडाउन में ग्राम करैला निवासी चालक धर्मराज बैस अपने पास ही रखता था और आज सोमवार को वह अकारण ही बस को अपने ग्रामीण अंचल में दौड़ा रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क के किनारे चल रहे दीपक कुमार पनिका पिता स्वर्गीय मोतीलाल पनिका उम्र 18 वर्ष एवं नंदलाल बैस पिता आत्माराम बैस उम्र 22 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें उन दोनों की मृत्यु हो गई। इस हादसे के बाद अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलट गई। इस घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।