आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे कोरोना और टीकाकरण की स्थिति पर समीक्षा
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस महामारी से हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। हर दिन आने वाले आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस ओर वैक्सीनेशन को लेकर आज एक अहम बैठक करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान मंत्रालयों के अफसरों के साथ भी चर्चा करेंगे।
रोजाना दो लाख से अधिक मामले और हजारों लोगों की मौत ने प्रधानमंत्री मोदी की चिंता बढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी शनिवार रात 8 बजे एक समीक्षा बैठक करने वाले हैं जिसमें वे मंत्रियों व अधिकारियों के साथ देश में कोरोना और टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही देश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाओं की किल्लत पर भा बात कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने स्वास्थ्य, स्टील, सड़क परिवहन मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के साथ हाल ही में बैठक की थी। तब पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए कई सुझाव दिए थे। उन्होंने कहा था कि मास्क, शारीरिक दूरी, साफ-सफाई कोरोना की सबसे अचूक दवा है। उन्होंने इस दौरान लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील की थी।