चेन्नई । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द इन दिनों तमिलनाडु के तीन दिनों के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति कोविन्द 9 से 11 मार्च तक तमिलनाडु के तीन दिनों के दौरे पर रहेंगे। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द तमिलनाडु के वेल्लोर में तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत में शामिल होंगे। इसके बाद कल यानि 11 मार्च को भी राष्ट्रपति चेन्नई के अण्णा विश्वविद्यालय के 41वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रपति कोविन्द मंगलवार शाम चेन्नई पहुंचे और राजभवन में रुके। आज वे हेलिकॉप्टर से वेल्लूर जाएंगे जहां वे तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत में शामिल होंगे। राष्ट्रपति कोविन्द सिरीपुरम में श्रीमहालक्ष्मी स्वर्ण मंदिर भी जाएंगे। गुरुवार को राष्ट्रपति कोविन्द गिड्डी में अण्णा विश्वविद्यालय के 41वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।
Graphic Design & Advertisement Design