Crime

हाईवे पर जाम लगाने वाले कई ट्रक सीज ,पुलिस ने की जबरदस्त कार्रवाई

वाराणसी। हाईवे पर ट्रक चालको द्वारा खतरनाक तरीके से ट्रको को आड़ा-तिरछा खड़ा करके जाम लगाने व के विरुद्ध आज पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रवीण कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 अजय यादव द्वारा मय हमराह मोहन सराय पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। मोहनसराय पुल के पास बड़ी संख्या में ट्रक चालको द्वारा गलत तरीके से विपरीत लेन से ट्रक निकालने का प्रयास करते हुये रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया। जिससे तीन चार घण्टे तक हाईवे पर भीषण जाम लग गया।

उक्त सम्बन्ध में थाना रोहनिया में धारा 341 भादवि पंजीकृत करते हुए, नियम विरूद्ध चलने वाले कुल 18 ट्रकों को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 34 अन्य वाहनों का एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 85,500 /- रुपये का चालान भी किया गया है। रोहनियां पुलिस इधर विधिक कार्यवाही क्र रही थी तो दूसरी ओर एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में डिवाइडर पार्क इधर उधर घुसने वाले ट्रकों को रोकने के लिए कई जगह गड्ढे खुदवा दिए। ताकि हर जगह से ट्रक निकालकर ट्रक वाले अपनी लेन ना तोड़ पाए।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार थाना रोहनिया वाराणसी, वरि.उ.नि. जमीलुद्दीन खाँ, उ0नि0 अजय कुमार यादव, उ0नि0 सत्येन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 मनोज कोरी, उ0नि0 घनश्याम गुप्ता, उ0नि0 ओम प्रकाश यादव, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, प्रशि0 उ0नि0 रवि मलिक, उ0नि0 रामचन्द्र यादव, का0 विशाल कुमार, का0 अविनाश शर्मा, का0 मनीष कुमार थाना रोहनियां जनपद वाराणसी।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button