UP Live

टाइम कैप्सूल में दफन होगा एएमयू का इतिहास, तैयारियां पूरी

स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर गणतंत्र दिवस पर होगा कार्यक्रम

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के इतिहास को टाइम कैप्सूल के जरिए कैंपस के अंदर जमीन में दफन करने की तैयारी हो गई है। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को सुबह 11 बजे एएमयू का इतिहास टाइम कैप्सूल के जरिए ऐतिहासिक विक्टोरिया गेट के सामने जमीन में दफन कर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में वाइस चांसलर तारिक मनसूर शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन रखा गया है। एएमयू से जुड़े लोग इस कार्यक्रम मैं ऑनलाइन शिरकत कर सकेंगे।

एएमयू के प्रवक्ता राहत अबरार ने बताया कि एएमयू अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रही है। इस अवसर पर एक निर्णय लिया गया कि एक टाइम कैप्सूल को दफन किया जाएगा, जिसमें इससे जुड़ी जानकारियां होंगी। इसमें एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान और एएमयू किस तरह स्थापित हुआ, तमाम तरह की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि 1920 में जब यह यूनिवर्सिटी बनी तो 2020 तक किस तरह की गतिविधियां हुई। इन सारे डॉक्यूमेंट को हमने संभालकर रखा है। कैप्सुल में गैस भरी गई है। विक्टोरिया गेट के सामने कैप्सूल को दफन किया जाएगा। यह ऑनलाइन कार्यक्रम होगा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button