Sports
सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी सफल, 24 घंटे रहेंगे निगरानी में
कोलकाता : भारत के चाहेते क्रिकेटर्स में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी एंजियोप्लास्टी की जा चुकी है, लेकिन वह अगले 48 घंटो तक अस्पताल में ही रहेंगे। उनके हार्ट अटैक की खबर के बाद से ही भाजपा नेताओं से लेकर उनके करीबी रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे हैं। गांगुली की बेटी कुछ समय पहले ही पिता से मिलने पहुंची है। खबरों के मुताबिक सुबह जिम में वर्कआउट करते हुए सौरव गांगुली के आंखो के आगे अंधेरा छा गया था और सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली की पत्नी डोना को हर मुमकिन मदद का वादा किया है।