मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान, मछलीशहर में दो शोहदे गिरफ्तार
जौनपुर। “मिशन शक्ति ” के तहत पुलिस द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पेट्रोलिंग करते समय पुलिस कर्मियों की पैनी नजर इस समय ऐसे शोहदों पर है जो आती-जाती महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं और अश्लील टिप्पणियां या इशारे करते हैं। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देशपर चल रहा है। मिशन शक्ति अभियान के तहत मछलीशहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने अपने क्षेत्र में एक होटल के पास से दो व्यक्तियों को होटल से खाना खाकर अपने परिवार के साथ निकल रही महिलाओं पर फब्तियां कसने और अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर के नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
बताया गया है कि मछलीशहर में एक रिया रॉयल होटल है, जहाँ लोग अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए आते हैं। प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अपने सहयोगियों के साथ वहीं करीब ही मौजूद थे कि कुछ महिलाएं खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ बाहर निकल कर अपने वाहनों पर बैठने जा रहीं थीं। तभी वहाँ पर खड़े दो व्यक्ति महिलाओं को देख कर अश्लील हरकतें करने लगे और फब्तियाँ कसने लगे। इससे आसपास के लोग व महिलाओं के परिजन आक्रोशित होने लगे । वाद विवाद के साथ भीड़ बढ़ने पर वहां पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल सुशील सिंह तथा सतीश सिंह नामक दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया