Sports

भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप का खिताब,तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की मैच जिताऊ पारी

दुबई : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले, दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर एशियाई क्रिकेट पर अपना दबदबा कायम किया।

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जो उसके लिए भारी साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। पूरी पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 146 रन बनाकर सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 20 रन के भीतर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। अभिषेक शर्मा (5), सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) के जल्दी आउट होने से भारत संकट में आ गया।

ऐसे मुश्किल समय में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को स्थिरता प्रदान की। हालांकि 13वें ओवर में अबरार अहमद*की गेंद पर सैमसन (24 रन, 21 गेंद, दो चौके, एक छक्का) साहिबजादा फरहान के हाथों कैच आउट हो गए।

इसके बाद क्रीज पर आए शिवम दूबे ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर तेज़ी से रन जोड़े। दूबे ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने तिलक के साथ मिलकर जीत की नींव रखी। 19वें ओवर में फहीम अशरफ ने दूबे को आउट किया, लेकिन तब तक भारत जीत के करीब पहुंच चुका था।

अंतिम क्षणों में रिंकू सिंह और तिलक वर्मा ने मिलकर लक्ष्य हासिल किया। रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर भारत को एशिया कप का खिताब दिला दिया।

तिलक वर्मा ने दबाव भरी स्थिति में संयम और परिपक्वता दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

भारत ने यह मुकाबला 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया में क्रिकेट का बादशाह वही है। कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने गेंदबाजों और युवा बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन की सराहना की।

  • पाकिस्तान की पारी: 146 रन (19.3 ओवर)
  • भारत की पारी: 150/5 (19.4 ओवर)
  • भारत ने जीता: पांच विकेट से
  • मैन ऑफ द मैच: तिलक वर्मा (69* रन)
  • भारत के प्रमुख गेंदबाज: कुलदीप यादव (4 विकेट), बुमराह, अक्षर और चक्रवर्ती (2-2 विकेट)

भारत की इस जीत ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया है। स्टेडियम में भारतीय समर्थकों ने “भारत माता की जय” और “चैंपियंस इंडिया” के नारों से गूंज भर दी।

भारत–पाकिस्तान क्रिकेट: 1952 के पहले विवाद से लेकर एशिया कप 2025 तक

एशिया कप 2025 : हाथ न मिलाने से लेकर ‘गन-फायर’ हरकत तक, विवादों में भारत-पाकिस्तान मैच

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button