
एआई जनित फर्जी वीडियो से पीएम मोदी और उनकी माता की छवि धूमिल करने का आरोप
बीजेपी विधि प्रकोष्ठ संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने पुलिस आयुक्त वाराणसी को सौंपा प्रार्थना पत्र .कांग्रेस नेताओं के अभद्र व भ्रामक प्रचार पर कानूनी कार्रवाई की मांग
- राहुल गांधी पर भ्रामक पोस्ट और युवाओं को गुमराह करने के आरोप
- वाराणसी से अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कठोर कार्रवाई की मांग की
- आईटी एक्ट और नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की अपील
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ, काशी क्षेत्र के संयोजक एवं अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त वाराणसी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर अभद्र, असत्य एवं भ्रामक प्रचार करने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस एवं उसके संबंधित नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक एआई (Artificial Intelligence) जनित वीडियो प्रसारित किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता को लेकर अपमानजनक व घृणास्पद सामग्री प्रस्तुत की गई। इस वीडियो का उल्लेख एनडीटीवी समाचार पोर्टल पर भी किया गया है। इसे अधिवक्ता ने डिजिटल फर्जीवाड़ा, पहचान की चोरी और आपत्तिजनक प्रसारण की श्रेणी में बताया है।इसके साथ ही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी आरोप लगाया गया है कि वे समय-समय पर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया खातों से भ्रामक और उत्तेजक पोस्ट साझा करते रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को गुमराह करना और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अविश्वास पैदा करना है।
श्री त्रिपाठी ने अपने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि हाल ही में बिहार में आयोजित कांग्रेस की सभा में पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की माता जी तथा स्वयं राहुल गांधी की माता जी के संबंध में अत्यंत अशोभनीय और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जो भारतीय संस्कृति और मातृत्व की गरिमा पर गंभीर आघात है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि इस प्रकरण की गहन जांच कर कांग्रेस पार्टी और संबंधित नेताओं के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को सुरक्षित रखते हुए आरोपियों के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
https://ndtv.in/bihar-news/ai-video-of-pm-modi-and-his-mother-bihar-election-bihar-congress-9262530
भोजपुरी फिल्मों का घटिया तकनीकी स्तर: गुणवत्ता से समझौता, इंडस्ट्री की बदनामी
पितृपक्ष 2025: अष्टमी-एकादशी श्राद्ध और पितृ विसर्जन का विशेष महत्त्व



