Varanasi

व्यापारियों के फंसे 13 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक रिकवरी : देवेंद्र मोहन पाठक

वाराणसी में बनारस वस्त्र उद्योग एसोसिएशन की साधारण सभा सम्पन्न.देसावर विवाद समिति के प्रयासों से 200 से अधिक विवादों का निस्तारण.

वाराणसी। बनारस वस्त्र उद्योग एसोसिएशन की साधारण सभा एवं व्यावसायिक संगोष्ठी रविवार की शाम होटल सूर्या में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर घोषणा की गई कि एसोसिएशन की ‘देसावर विवाद समिति’ की सक्रिय पहल से वर्ष 2023 से 2025 के बीच 200 से अधिक विवादों का सफल निस्तारण हुआ और व्यापारियों को लगभग 13 करोड़ रुपये की फंसी हुई राशि की रिकवरी कराई गई।

मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं एसोसिएशन के संरक्षक अशोक धवन ने कहा कि बनारसी वस्त्र उद्योग अब केवल कुटीर परंपरा तक सीमित नहीं रह सकता। इसे संगठित इंडस्ट्री के रूप में वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना होगा। उन्होंने एसोसिएशन की इस उपलब्धि को पूरे देश के लिए रोल मॉडल बताते हुए आश्वासन दिया कि उद्योग जगत और सरकार के बीच समन्वय के लिए वे सदैव उपलब्ध रहेंगे।

अध्यक्ष घनश्याम दास गुजराती ने बताया कि बनारसी वस्त्र उद्योग लगभग 7000 करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार के साथ पाँच लाख से अधिक परिवारों की आजीविका का आधार है। वाराणसी जनपद के जीएसटी राजस्व में लगभग 50 प्रतिशत योगदान इसी उद्योग से आता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नीतिगत सहयोग और निर्यात प्रोत्साहन बढ़ाए तो यह उद्योग भारत की आर्थिक शक्ति का प्रमुख स्तंभ बन सकता है।

महामंत्री देवेंद्र मोहन पाठक ने कहा कि व्यापारियों की वर्षों से फंसी खून-पसीने की कमाई को वापस दिलाना संगठन की ऐतिहासिक उपलब्धि है। देसावर विवाद समिति ने पारदर्शी कार्यशैली और सामूहिक प्रयासों से न केवल धनराशि की रिकवरी कराई, बल्कि व्यापारियों का आत्मविश्वास भी लौटाया। उन्होंने बताया कि समिति की पहल से देश के विभिन्न शहरों से जुड़े 200 से अधिक विवाद सुलझाए गए और लगभग 12 से 13 करोड़ रुपये की राशि वापस दिलाई गई।

इस अवसर पर विभागीय अधिकारी अपर आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग अरुण कुमार कुरील, सहायक आयुक्त उद्योग विनोद कुमार वर्मा, सहायक निदेशक हस्तशिल्प प्रद्युम्न पांडे और एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन मौजूद रहे। अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट ( https://www.bvuassociation.org/ ) का भी शुभारंभ किया गया। पंकज शाह ने बताया कि 1962 से सक्रिय यह संस्था आज लगभग 1000 सदस्यों के साथ कार्य कर रही है। नई वेबसाइट न केवल सदस्यों को सरकारी योजनाओं और प्रमाणिक जानकारी से जोड़ेगी बल्कि आम जनता को असली और नकली बनारसी वस्त्र की पहचान में भी मदद करेगी।

कार्यक्रम का संचालन अतुल सेठ ने किया, धन्यवाद ज्ञापन गुरूप्रीत रूपानी ने दिया। संयोजन में शैलेन्द्र रस्तोगी, पवन कुमार मोदी, सचिन कुमार रतेरीया और नवनीत लाल टण्डन शामिल रहे। इस अवसर पर संरक्षक नरोत्तम अढ़तिया, राजेन्द्र कपूर, जगदीश दास शाह और मुकुन्द लाल टण्डन भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी का मन की बात का 125वां संस्करण: ‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘विकसित भारत’ तक संदेश

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button