सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत,कई घायल
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तेलंगाना सीमा पर सड़क हादसे में चार यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गये।यह घटना शुक्रवार तड़के साढ़े तीन से चार बजें के बीच घटी जब एक बस ट्रक से टकरा गयी। हादसे में बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक दो महिला समेत चार लागों के मरने की पुष्टि पुलिस ने की है।जानकारी के मुताबिक भीषण सड़क हादसा तेलंगाना के सूर्यापेट-खम्मम नेशनल हाइवे पर आज तड़के घटित हुआ।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर की गुप्ता ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 17 केएस 7719 ओडिसा से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। तड़के यह बस यात्रियों को लेकर सुकमा होते हुए हैदराबाद की तरफ बढ़ी ही थी कि बीच रास्तें में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण बस के चालक को सड़क पर खड़ी ट्रक दिख नही पाया। जिसके कारण तेज रफ्तार बस खड़ी रेत से भरी ट्रक में जा घुसी।इस हादसे में बस के सामने और एक साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही तेलंगाना के सूर्यापेट डीएसपी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। राहत बचाव कार्य के दौरान इस दुर्घटना में घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में चार की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है। कई यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर अपराध पंजीबद्ध कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)
किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद बोलने से बचें, ये इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ: सीएम योगी