Business

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक सितंबर में 3.1 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर अक्टूबर में 3.5 प्रतिशत

नयी दिल्ली : सरकार द्वारा गुरुवार को जारी त्वरित अनुमानों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अक्टूबर 2024 के महीने में 3.5 प्रतिशत रही। इससे पहले सितंबर,2024 में औद्योगिक वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत थी।चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्टूबर, 2024-25 की अवधि में औद्योगिक उत्पादन पिछले साल के इसी अवधि की तुलना में चार प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले साल इसी दौरान औद्योगिक वृद्धि सात प्रतिशत थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अक्टूबर 2024 में तीन क्षेत्रों, खनन, विनिर्माण और बिजली उत्पादन की वृद्धि दर सालाना आधार पर क्रमशः 0.9 प्रतिशत, 4.1 प्रतिशत और 2.0 प्रतिशत है।त्वरित अनुमानों के अनुसार आईआईपी अक्टूबर 2023 के 144.9 के मुकाबले इस वर्ष अक्टूबर में 149.9 रहा। अक्टूबर 2024 के लिए खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्रों के लिए औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक क्रमशः 128.5, 147.9 और 207.8 हैं।विनिर्माण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 23 उद्योग समूहों में से 18 के उत्पादन में अक्टूबर 2024 में सालाना आधार पर वृद्धि हुई ।

विनिर्माण क्षेत्र में इस महीने में शीर्ष तीन सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में ‘मूल धातुओं का विनिर्माण करने वाले उद्योग’ की वृद्धि 3.5 प्रतिशत, ‘विद्युत उपकरणों का विनिर्माण’ 33.1 प्रतिशत और ‘कोक और परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का विनिर्माण’ क्षेत्र के उत्पादन में 5.6 प्रतिशत रही।उपयोग-आधारित वर्गीकरण के आधार पर प्राथमिक वस्तुओं के विनिर्माता उद्योगों में 2.6 प्रतिशत वृद्धि, पूंजीगत वस्तुओं में 3.1 प्रतिशत, मध्यवर्ती वस्तुओं में 3.7 प्रतिशत तथा बुनियादी ढांचे/निर्माण वस्तुओं में 4.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई।उपभोक्ता खंड में मजबूत मांग देखी गई, जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 5.9 प्रतिशत तथा उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तुओं में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

नवंबर में खुदरा महंगाई में आयी नरमी

खाद्य पदार्थाें की कीमतों में कमी आने से इस वर्ष नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गयी जबकि पिछले माह अक्टूबर में यह 6.21 प्रतिशत पर रही थी।आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2023 में यह 5.55 प्रतिशत रही थी। इस तरह खुदरा महंगाई में नवंबर 2023 की तुलना में भी इस वर्ष नवंबर में नरमी देखी गयी है।बयान में कहा गया है कि नवंबर 2024 में ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई 5.95 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 4.83 प्रतिशत रही है।

नवंबर 2024 में खाद्य पदार्थाें की खुदरा महंगाई 9.04 प्रतिशत रही है जबकि अक्टूबर 2024 में यह 10.87 प्रतिशत और नवंबर 2023 में 8.70 प्रतिशत रही थी। इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में नवंबर में खुदरा महंगाई 9.10 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 8.74 प्रतिशत रही है।अक्टूबर 2024 की तुलना में नवंबर 2024 में फलों, सब्जियों, दाल और उसके उत्पादों, मांस एवं मछली की कीमतों में जहां नरमी आयी वहीं अनाजों एवं उसके उत्पादों, अंडों, दूध एवं उसके उत्पादोें, तेल एवं वसा की कीमतों में तेजी रही है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button