यूरोप की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली गुंजन अग्रवाल का संकल्प संस्था ने किया अभिनंदन
वाराणसी : यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहराने वाली काशी की बेटी गुंजन अग्रवाल का संकल्प संस्था द्वारा रविवार को उनके महमूरगंज स्थित आवास अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन एवं हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरीश कुमार अग्रवाल ने गुंजन अग्रवाल को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि काशी की बेटी गुंजन अग्रवाल ने 48 वर्ष की उम्र में यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एलब्रुस पर 12 घंटे निरंतर चढ़ाई करते हुए उसे फतह किया और देश को गौरवान्वित किया है। आपकी यह उपलब्धि आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
गुंजन अग्रवाल ने बताया कि वह पूरी तरह वेजिटेरियन है और इस दौरान डाइट के लिए नीबू पानी के साथ केले का ही सेवन किया। वह नियमित तौर पर पर्वतारोहण के लिए ट्रेनिंग लेती हैं और उसके नियमित अभ्यास करती है। इसके पहले भी कई पर्वत चोटियों पर फतह हासिल कर चुकी है और आने वाले दिनों में अर्जेंटीना स्थित एंकाकागुआ पर फतह हासिल करने का इरादा है। उन्होने बताया कि पर्वतारोहण उनका हाबी रही है और हाबी ने ही उन्हे यह उपलब्धि दिलाई। जिसमें उनके पति दिव्यापुष्प अग्रवाल, बेटा राघव अग्रवाल, बेटी नंदिनी अग्रवाल का बहुत योगदान रहा है। इस दौरान उनके पति दिव्यापुष्प अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, प्रीतम मोदनवाल मौजूद रहे।