NationalState

हादसे में 27 यात्रियों की मौत, 16 यात्रियों का काठमांडू में चल रहा इलाज, एक अभी भी लापता

कल दोपहर 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद भारतीय टीम को सौंपे जाएंगे शव, सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट लाए जाएंगे सभी शव.गोरखपुर एयरपोर्ट से शवों को भेजा जाएगा महाराष्ट्र, घायलों को इलाज के बाद लाया जाएगा वापस भारत.सीएम योगी के निर्देश पर राहत आयुक्त ने महराजगंज एसडीएम, सीओ और सनौली एसएचओ को मौके पर भेजा.एडीएम महराजगंज को टीम से को-आर्डिनेट की सौंपी गयी जिम्मेदारी, राहत आयुक्त ने महाराष्ट्र सरकार को दी जानकारी.

काठमांडू : नेपाल के तनाहुन में एक सड़क दुर्घटना में 27 भारतीयों की मौत हो गई है जबकि 16 अन्य यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए काठमांडू लाया गया है।भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए यात्रियों की मौत पर शोक प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

दूतावास ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को आगे के इलाज के लिए त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में हवाई मार्ग से काठमांडू लाया गया है।भारतीय दूतावास नेपाल घायलों के इलाज और मृतकों के शवों को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए स्थानीय अधिकारियों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ लगातार संपर्क में है।भारतीय दूतावास ने आपातकालीन राहत नंबर स्थापित किये हैं जो 24 घंटे कार्यशील हैं: +977-9851107021+977-9851316807+977-9749833292 .

सीएम योगी ने नेपाल बस हादसे का लिया संज्ञान, अफसरों को राहत कार्य के दिये निर्देश

लखनऊ, 23 अगस्त: नेपाल के तानाहुन जिले में शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू जा रही भारतीय टूरिस्ट बस नदी में गिर गई। हादसे में महाराष्ट्र के 27 यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 16 लोगों का इलाज काठमांडू के एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं एक व्यक्ति लापता है, जिसे रेस्क्यू टीम द्वारा ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए सभी यात्री महाराष्ट्र के बताये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत आयुक्त कार्यालय को राहत कार्यों के निर्देश दिये। इस पर राहत आयुक्त ने महराजगंज के एसडीएम और सीओ नौतनवा के साथ एसएचओ सनौली को मौके पर भेजा। साथ ही महाराष्ट्र सरकार से संपर्क किया। वहीं मृतकों के शवों को सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा, जहां से एयरक्रॉफ्ट से महाराष्ट्र भेजा जाएगा।

महराजगंज के एसडीएम और सीओ मौके पर भेजे गये

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे नेपाल के तानाहुन जिले में एक भारतीय टूरिस्ट से भरी बस नदी में गिरने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने तत्काल मदद के लिए नेपाल सरकार की बात की। साथ ही नेपाल में तैनात भारतीय पुलिस के सीनियर अधिकारियों से संपर्क किया गया। वहीं सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत आयुक्त कार्यालय को राहत कार्य के निर्देश दिये। राहत आयुक्त ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश के बाद महराजगंज की नौतनवा तहसील के एसडीएम एनपी मौर्य, सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी और सनौली एसएचओ अंकित सिंह को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। वहीं एडीएम पंकज वर्मा को टीम से कोआर्डिनेट करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार से संपर्क स्थापित कर हादसे की जानकारी दी गयी। इस पर महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने राहत आयुक्त से मदद की अपील की। राहत आयुक्त ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के आग्रह पर उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय पूरे ऑपरेशन को अपने स्तर से अंजाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उत्तर प्रदेश राहत कार्यालय को नोडल बनाया है।

कल दो बजे पोस्टमार्टम के बाद भारतीय टीम को सौंपे जाएंगे शव

राहत आयुक्त ने बताया कि नेपाल सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में कुल 44 लोग सवार थे। इसमें 42 यात्री थे जबकि एक ड्राइवर और कंडेक्टर था। उन्होंने बताया कि बस तानाहुन जिले के पास हाईवे से लगभग 500 फीट नीचे नदी में गिर गई। हादसे की जानकारी होते ही नेपाल प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय को जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में 27 लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 लोगों को काठमांडू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं देर रात तक एक व्यक्ति लापता था, जिसकी रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही है। राहत आयुक्त ने बताया कि नेपाल प्रशासन ने शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाने की बात कही है। इसके बाद सभी 27 शव को सड़क मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां एयरक्राफ्ट से महाराष्ट्र भेजा जाएगा। वहीं घायलों को इलाज के बाद सड़क मार्ग से वापस भारत लाया जाएगा।

नेपाल में भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, 14 की माैत, 16 घायल

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button