बलिया:16 सीसी रोड निर्माण के गुणवत्ता की छेनी हथौड़ी मारकर हुई जांच, त्वरित विकास कार्य के तहत हुआ था निर्माण
विधायक की शिकायत पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के घटिया सड़क निर्माण की जांच के लिए बेल्थरारोड पहुंची लखनऊ की टीम
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में त्वरित विकास कार्य के तहत निर्मित 16 सीसी रोड की सड़कों के गुणवत्ता के निर्माण की जांच को लखनऊ से टीम पहुंची तो कार्यदेयी संस्था में खलबली मच गई। जांच टीम में आरईएस लखनऊ के फाइनेंस अधिकारी एवं वाराणसी के अधिक्षण अभियंता के साथ स्थानीय आरईएस के जेई एवं एई मौजूद रहें। जो क्षेत्र के कुंडैल ढाला, पिपरौली बड़ागांव, सहिया, चंद्रशेखर ढाला, बिडहरा समेत कई गांव में बने सड़कों के जमीनी हकीकत को देखा।
सड़कों पर अधिकारियों ने छेनी हथौड़ी लेकर सड़क के गुणवत्ता की जांच की और सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर चिंता जताई। सभी सड़कों का निर्माण वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराया गया था। सड़क निर्माण में ग्रामीणों द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत पर स्थानीय विधायक हंसू राम ने शासन से जांच एवं कार्रवाई की मांग किया था। जांच के दौरान स्थानीय विधायक हंसू राम, समाजसेवी अरबाज खान, जेपी, सतीश सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहें।
सड़क निर्माण में अनियमितता बर्दाश्त नहींः हंसू राम
बेल्थरारोड विधायक हंसू राम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लिंक रोड की दर्जनों सड़कों का निर्माण कराया गया है लेकिन ग्रामिण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराएं गए सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती गई है। जिसके कारण उन्होंने इसकी जांच करने और जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था।