UP Live

देश की नामचीन 8 कंपनियां सोमवार को प्रदेश के युवाओं को देंगी रोजगार की बहार

मिशन रोजगार के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में आयोजित किया जा रहा रोजगार मेला.सुबह 10 बजे से अभ्यर्थी बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ मेले में हो सकेंगे शामिल .

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश भर में मिशन रोजगार के तहत समय-समय पर युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत राजधानी लखनऊ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आठ कंपनियां भाग ले रहीं हैं, जो 857 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

हाईस्कूल से लेकर स्नातकधारक अभ्यर्थी को दिया जाएगा रोजगार
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप संस्थान के परिसर में समय-समय पर मिशन रोजगार के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत सोमवार को संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आठ कंपनियां द्वारा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईआईटी, डिप्लोमा या स्नातकधारक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इन सभी अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिये। कंपनियाें द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से लेकर 22 हजार रुपये प्रति माह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

मेले में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि मेले में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में टाटा मोटर्स लिमिटेड, जय भारत मारुति लिमिटेड, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, भवानी ऑटो लिमिटेड, मिंडा कोसेई एल्युमिनियम लिमिटेड, वीजी ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड और सेंट गोविंद प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल व ड्रोन के जरिए रिहंद डैम की मैपिंग व आइडेंटिफिकेशन सर्वे कराएगी योगी सरकार

गुरु पूर्णिमा : सीएम योगी ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button