Breaking News

बड़े मियां छोटे मियां का गाना ‘वल्लाह हबीबी’ में वर्सेटाइल एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर का ग्लैमरस अंदाज़

फ़िल्म बड़े मियां छोटे मियां का गाना 'वल्लाह हबीबी' में टाइगर श्रॉफ का टाइगर इफ़ेक्ट और मानुषी छिल्लर का ग्लैमर आया नज़र!

  • बड़े मियां छोटे मियां का गाना वल्लाह हबीबी आउट नाउ! टाइगर श्रॉफ का द टाइगर इफ़ेक्ट गाने पर राज करता है!

आगामी एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बहुप्रतीक्षित गाना ‘वल्लाह हबीबी’ में जारी कर दिया है। गाने में बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और वर्सेटाइल एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ग्लैमरस अवतार में हैं। जो चीज़ गाने को एक पायदान ऊपर ले जाती है, वह है टाइगर श्रॉफ और उनके अनमैच्ड मूव्स और ग्रेस। वह इस गाने में अपना ए-गेम लाते हैं, जिससे उनका #TheTigerEffect साफ नजर आता है। गाना, जिसमें अलाया एफ और अक्षय कुमार भी हैं, चार्टबस्टर होने का वादा करता है। गाने के विजुअल्स अक्षय के साथ मानुषी के एलेक्ट्रीफाईंग डांस मूव्स को दर्शाते हैं और ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि गाने की मज़ेदार ट्यून दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देगी।

इससे पहले मेकर्स ने फ़िल्म का टाइटल ट्रैक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मस्त मलंग झूम’ रिलीज किया था। बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और खिलाड़ी अक्षय कुमार के दो गानों ने पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। अब ऐसा लगता है कि ‘वल्लाह हबीबी’ भी उसी सफलता को दोहराने जा रहा है।

फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर लीड रोल्स में हैं। आगामी एक्शन फिल्म इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स द्वारा निर्मित है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button