जौनपुर : उत्तर प्रदेश की जौनपुर पुलिस ने बीती रात एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रमोद यादव की हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।मुठभेड़ के दौरान सिकरारा थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल और गोली बारुद बरामद किया गया है।
जालौन में सलीम गुर्जर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेशं में जालौन के कुठौंद क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद सलीम गुर्जर गैंग के दो बदमाशों को गिऱफ्तार कर लिया।पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीती देर रात एसओजी, सर्विलांस और कुठौंद पुलिस की सलीम गुर्जर गैंग के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25000 रुपए के इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इन घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाशों ने एक माह पहले दंपती को गोली मारकर लूटपाट की थी। मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ लूटे गये आभूषण बरामद किये हैं।(वार्ता)