
Crime
तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, सात घायल
औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र अंतर्गत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार आगे आ जा रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि चित्रकूट निवासी निर्मल जैन, सचिन जैन, पवन जैन, सौरभ जैन, गौतम जैन, अरविंद जैन, गगन जैन शनिवार देर शाम कार से मैनपुरी जिले के नवीगंज में अपने गुरु से मिलने को निकले थे। तेज रफ्तार कार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस के किलोमीटर संख्या 269 के पास पहुंची थीं कि तभी आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। (वार्ता)