अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी से डूबा बाजार
मुंबई : अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड के ग्यारह आधार अंक बढ़कर पांच प्रतिशत के करीब पहुंचने से फेड रिजर्व के ब्याज की दर को आगे भी उच्च स्तर पर बनाये रखने की आशंका में विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन हाहाकार रहा।इसके अलावा टेक महिंद्रा के शुद्ध लाभ में पिछले सोलह साल में सबसे बड़ी गिरावट ने भी बाजार पर दबाव बनया। इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 900.91 अंक अर्थात 1.41 प्रतिशत का गोता लगाकार चार महीने बाद 64 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 63148.15 अंक पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 264.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 19 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 18857.25 अंक रहा गया।इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही। मिडकैप 1.06 प्रतिशत लुढ़ककर 30,591.65 अंक और स्मॉलकैप 0.32 प्रतिशत टूटकर 36,205.34 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3800 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2235 में गिरावट जबकि 1422 में तेजी रही वहीं 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 46 कंपनियां लाल जबकि शेष चार हरे निशान पर रही।
बीएसई में पावर और यूटिलिटीज समूह की 0.35 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर शेष 18 समूहों में 1.81 प्रतिशत तक की गिरावट रही। इस दौरान कमोडिटीज 1.18, सीडी 1.41, ऊर्जा 1.43, एफएमसीजी 0.38, वित्तीय सेवाएं 1.46, हेल्थकेयर 1.24, इंडस्ट्रियल्स 0.86, आईटी 0.83, दूरसंचार 1.25, ऑटो 1.81, बैंकिंग 1.00, कैपिटल गुड्स 1.04, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.41, धातु 1.54, तेल एवं गैस 1.54, रियल्टी 1.22, टेक 1.16 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.78 प्रतिशत लुढ़क गए।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.46, जर्मनी का डैक्स 1.14, जापान का निक्केई 2.14 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.24 प्रतिशत टूट गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.48 प्रतिशत की बढ़त रही।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 275 अंक की गिरावट के साथ 63,774.16 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं, बिकवाली होने से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 63,092.98 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 64,049.06 अंक के मुकाबले 1.41 प्रतिशत का गोता लगाकर 63,148.15 अंक पर रहा।इसी तरह निफ्टी 95 अंक टूटकर 19,027.25 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,041.70 अंक के उच्चतम जबकि 18,837.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,122.15 अंक की तुलना में 1.39 प्रतिशत लुढ़ककर 18,857.25 अंक पर आ गया।इस दौरान सेंसेक्स की गिरावट पर रही 25 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सबसे अधिक 4.06 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
साथ ही बजाज फाइनेंस 3.54, एशियन पेंट 3.36, बजाज फिनसर्व 3.16, नेस्ले इंडिया 2.81, टाइटन 2.76, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.59, टेक महिंद्रा 2.25, एचडीएफसी बैंक 2.21, कोटक बैंक 2.00, मारुति 1.93, टाटा मोटर्स 1.79, एलटी 1.78, एसबीआई 1.65, टीसीएस 1.54, रिलायंस 1.41, टाटा स्टील 1.19, आईसीआईसीआई बैंक 0.75 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी 0.10 प्रतिशत टूटे।वहीं, एक्सिस बैंक 1.74, आईटीसी 0.35, एचसीएल टेक 0.20, इंडसइंड बैंक 0.10 और एनटीपीसी ने 0.09 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। (वार्ता)