नवागत थाना प्रभारी ने संभाला पदभार
महराजगंज । थाना परसा मलिक के नवागत थाना प्रभारी सुधाकर प्रसाद ने कार्य भार ग्रहण के बाद थाने के स्टाफ के साथ पहली बैठ किया। चार्ज लेने के बाद बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सुधाकर प्रसाद ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार, एवं क्षेत्राधिकारी फरेंदा /नौतनवा अनुज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, क्षेत्र की जनता की आई विभिन्न समस्याओं को सुनना तथा उनका निस्तारण करना भी प्रमुख कार्य रहेगा। थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण करके परिवार जैसा वातावरण देकर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करना। क्षेत्र में बिना हेलमेट के बाइक चलाना रात्रि में युवाओं का बेवजह घूमना दलाली ( तस्करी ) को बंद करना आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।