निवेशकों ने कमाए 11 लाख करोड़ से अधिक
मुंबई : शेयर बाजार में लगातार जारी तेजी की बदौलत पिछले एक सप्ताह में दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से निवेशकों ने 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 26 जून को सेंसेक्स 62,970 अंक पर था तब बाजार पूंजीकरण 2,90,67,413.54 करोड़ रुपए रहा, जो आज 65,785.64 अंक पर पहुंचने के बाद 3,01,70,635.89 करोड़ रुपए हो गया। इस अवधि में सेंसेक्स ने 2816 अंक की छलांग लगाई और निवेशकों ने 1103222.35 करोड़ रुपए की कमाई की।इस तरह बाजार पूंजीकरण 27 जून को बढ़कर 2,92,13,242.62 करोड़ रुपए, इसके अगले दिन 2,94,11,131.69 करोड़ रुपए, फिर 2,96,48,153.59 करोड़ रुपए, फिर 2,98,21,576.81 करोड़ रुपए, 2,98,57,649.38 करोड़ रुपए और 05 जुलाई को बढ़कर 2,99,90,050.73 करोड़ रुपए हो गया।(वार्ता)