वैश्विक घटनाक्रम पर रहेगी बाजार की नजर
मुंबई : जबरदस्त तेजी के बल पर रिकार्ड स्तर को छू रहे शेयर बाजार में बीते सप्ताह गिरावट देखी गयी और अगले सप्ताह बाजार की चाल निर्धारित करने में वैश्विक घटनाक्रम के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख, कच्चा तेल और डॉलर सूचकांक की अहम भूमिका रहेगी।बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405.21 अंक फिसलकर सप्ताहांत पर 62979.37 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 160.5 अंक उतरकर 18665.50 अंक पर रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों के मुकाबले बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 853.98 अंक गिरकर सप्ताहांत पर 27977.34 अंक और स्मॉलकैप 302.01 अंक लुढ़ककर 31990.18 अंक पर रहा।विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू और वैश्विक दोनों बाजार में बीते सप्ताह उतार चढ़ाव देखा गया। घरेलू स्तर पर रिकार्ड स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार में हुयी मुनाफावसूली के कारण गिरावट दर्ज की गयी है। अगले सप्ताह भी बाजार में मिलाजुला रूख दिख सकता है।अगले सप्ताह रूस-यूक्रेन संकट का असर बाजार पर देखा जा सकेगा। साथ ही अगले सप्ताह बाजार को दिशा देने में रुपये के प्रदर्शन और एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की लिवाली की भी अहम भूमिका रहेगी।(वार्ता)