महिला ने आत्महत्या की, पायलट पति गिरफ्तार
हैदराबाद । हैदराबाद में एक महिला की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस संबंध में उसके पायलट पति को हिरासत में लिया गया है। महिला ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी 2012 में हुई थी। पति अपनी पत्नी को कथित तौर पर प्रताड़ित करता था। उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय महिला के माता-पिता की शिकायत और महिला के कथित सुसाइड नोट के आधार पर एक निजी एयरलाइन में काम कर रहे पति को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि महिला ने बृहस्पतिवार रात में आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने पति पर विवाहेतर संबंध रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुछ पुराने वीडियो भी हासिल किए हैं जिसे महिला ने पिछले साल अपने माता-पिता को भेजा था। इस वीडियो में वह अपने पति पर मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है और पति के विवाहेतर संबंध के बारे में भी बात कर रही है।