Crime
बाइक लूट के आरोपी को मिली जमानत
वाराणसी। अस्पताल से ड्यूटी कर लौट रहे युवक के साथ हुई लूट के आरोपी शुभम विश्वकर्मा निवासी भिखारीपुर थाना मिर्जामुराद को कोर्ट से जमानत मिली। आरोपी का पक्ष अधिवक्ता अजीत प्रजापति, अविनाश कुमार गुप्ता और अभिनव जायसवाल ने रखा।
जानकारी के अनुसार राजातालाब के पास अस्पताल से ड्यूटी कर लौट रहे युवक की बाइक और अन्य सामान आतंकित कर लूट लिया गया। इस मामले में भुक्तभोगी रोहित पटेल ने राजातालाब थाने में रपट दर्ज करायी थी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जिसमें शुभम विश्वकर्मा भी था।