Crime

डिलिवरी बॉय करता था चोरी, आठ बाइक बरामद

वाराणसी। दिन में फॉस्टफूड की डिलिवरी और रात में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने दबोचा वहीं शिवपुर पुलिस ने भी बाइक चोर को गिरफ्तार किया और कैंट पुलिस के हत्थे भी तीन बाइक चोर लगे।

मामले का पर्दाफाश करते हुए  डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि सुनील यादव निवासी जखनियां (गाजीपुर) ने एक मशहूर पिज्जा डिलीवरी कंपनी में काम करना शुरू किया। पिज्जा डिलीवरी के दौरान वह रेकी कर बाइकों को चिन्हित करता था। रात में उचित समय देख अपने साथी दीपक देव निवासी दिलदार नगर के साथ बाइक को चोरी कर लेता था।

बाइकों के नंबर प्लेट बदल देते थे और सुरक्षित स्थान पर रखकर ग्राहक की तलाश में जुट जाते थे। बाइक चोरी की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन्हें दबोचा। उनकी निशानदेही पर अर्दली बाजार स्थित पिज्जा सेंटर के बेसमेंट से पांच बाइक और पांडेयपुर ओवरब्रीज के नीचे आईसीआईसीआई एटीएम के पास से तीन बाइक बरामद हुए। इनके पास से एक देसी तमंचा भी मिला। पूछताछ में बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइकों की चोरी करते थे।

कैंट थाना क्षेत्र में एक बाइक के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। चोरों की पहचान प्रदुम्न निवासी लहरतारा महेशपुर, अमन निवासी महेशपुर और आयुष निवासी महेशपुर के तौर पर हुई। तीनों पर कैंट पुलिस ने गैंस्टर की कार्रवाई की।  वहीं शिवपुर थाने से दो बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें शुभम सिंह और अभिषेक सिंह शामिल है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button