Business

उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा

मुंबई : फेड रिजर्व के ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि से वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स और आईटी समेत आठ समूहों में हुई लिवाली से आज सेंसेक्स 224 अंक चढ़ गया।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.16 अंक की तेजी लेकर 59932.24 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.90 अंक की मामूली गिरावट लेकर 17610.40 अंक पर सपाट बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत चढ़कर 24,457.75 अंक और स्मॉलकैप 0.36 प्रतिशत की बढ़त लेकर 27,994.16 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान बीएसई में कुल 3627 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1654 में लिवाली जबकि 1846 में बिकवाली हुई वहीं 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, एनएसई में 30 कंपनियां लाल जबकि 20 हरे निशान पर रही।बीएसई में आठ समूहों में तेजी रही। इस दौरान एफएमसीजी 2.18, इंडस्ट्रियल्स 0.60, आईटी 1.65, दूरसंचार 0.34, ऑटो 0.15, बैंकिंग 0.45, कैपिटल गुड्स 0.15, रियल्टी 0.38 और टेक समूह के शेयर 1.60 प्रतिशत चढ़ गए।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओपेन मार्केट कमेटी की इस वर्ष पहली मौद्रिक नीति बैठक में अमेरिका में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। साथ ही आगे भी ब्याज दर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रखने का संकेत दिया है। इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी दर्ज की गई। इस दौरान 0.52, जर्मनी का डैक्स 1.55, जापान का निक्केई 0.20 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.02 प्रतिशत ऊपर रहा जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 248 अंक की गिरावट लेकर 59,459.87 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थेड़ी देर बाद ही 59,215.62 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

इसके बाद उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ यह लिवाली के बल पर कारोबार के अंतिम चरण में 60,007.67 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 59,708.08 अंक के मुकाबले 0.38 प्रतिशत बढ़कर 59,932.24 अंक पर पहुंच गया।इसी तरह निफ्टी भी 99 अंक गिरकर 17,517.10 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,445.95 अंक के निचले जबकि 17,653.90 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,616.30 अंक की तुलना में 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 17,610.40 अंक पर सपाट बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की 17 कंपनियों में तेजी जबकि शेष में गिरावट रही। मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में आईटीसी 4.74, इंडसइंड बैंक 3.25, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.46, इंफोसिस 2.18, विप्रो 1.63, एचसीएल टेक 1.58, टीसीएस 1.56, आईसीआईसीआई बैंक 1.28, भारती एयरटेल 1.19, मारुति 1.19, एक्सिस बैंक 1.06, कोटक बैंक 0.94, अल्ट्रासिमको 0.56, बजाज फिनसर्व 0.37, एसबीआई 0.17, एलटी 0.05, और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.04 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एनटीपीसी 1.97, एचडीएफसी 1.85, टाइटन 1.80, टाटा स्टील 1.76, पावरग्रिड 1.75, बजाज फाइनेंस 1.72, एचडीएफसी बैंक 1.46, एशियन पेंट 1.38, टेक महिंद्रा 0.79, सन फार्मा 0.61, नेस्ले इंडिया 0.58, रिलायंस 0.48 और टाटा मोटर्स 0.45 प्रतिशत शामिल है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button