Crime

निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत

चेन्नई । तमिलनाडु के डिंडीगुल स्थित एक निजी अस्पताल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। मरने वालों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं भी शामिल हैं। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अस्पताल के अंदर फंसे करीब लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। इसके बाद लोगों को बाहर निकालकर 10 सरकारी एम्बुलेंस और 30 निजी एम्बुलेंस के जरिए दूसरे अस्पतालों में पहुंचाया गया।आग डिंडीगुल जिले के तिरुचि रोड स्थित चार मंजिला अस्पताल में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआती जांच में इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

हादसे के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एम.एन. पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया।इस हादसे को लेकर डिंडीगुल की जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने कहा- करीब 10 बजे एक निजी अस्पताल में आग लगी थी। खबर मिलते ही रेस्क्यू वर्क शुरू किया गया। मरीजों को बचाकर पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।(वीएनएस)

सीएम योगी ने दिव्यांग होमगार्डों के आश्रितों की सुनी पुकार, भर्ती पर लगी रोक हटी

प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से साकार हो रहा दिव्य, भव्य व डिजिटल महाकुम्भ का सपनाः योगी आदित्यनाथ

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button