Varanasi

69 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त

वाराणसी दिसम्बर । मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 31 दिसम्बर, 2019 को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 69 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल इक्कीस करोड़ तीन लाख नवासी हजार सात सौ अठत्तर रूपये (रु 21,03,89,778 ) का भुगतान किया गया । इस अवसर मंडल वित्त प्रबंधक श्री के एन चौबे एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनकर सम्मानित किया ।

सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए मंडल वित्त प्रबंधक श्री के एन चौबे ने कर्मचारियों को उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के उपरांत कर्मचारियों को मिलने वाला यह धन उनके जीवन भर के परिश्रम की कमाई है इसलिए बहुत सूझ -बुझ कर ही इसका व्यय करें। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ्य रहें रूचि अनुसार सामजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाये ऐसी मेरी कामना है। वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है।

सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है ।सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।

31दिसम्बर,2019 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व श्री कनाई लाल मुखर्जी/मुख्य चल टिकट निरीक्षक/वाराणसी सिटी ,सूरज नरायण/उपमुख्य चल टिकट निरीक्षक/वाराणसी सिटी, अंगद सिंह/वाणिज्य अधीक्षक/देवरिया , खखंनू प्रसाद/कर्याधी/वाराणसी, रामवचन यादव/तकनीशियन/मंडुवाडीह, भानू शंकर प्रसाद/मुख्य कर्याधी/वाराणसी सिटी, रामपति राम/कर्याधी/मऊ, पी.पी.एल.श्रीवास्तव/स्टेशन अधीक्षक/गौरी बाजार, जे.एन.पाठक/गार्ड/मेल/वाराणसी, कृष्ण प्रसाद गौड़/ गार्ड/मेल/वाराणसी ,अवधेश श्रीवास्तव/ गार्ड/मेल/गोरखपुर, हृदयनाथ मिश्रा/ गार्ड/मेल/वाराणसी, प्रेमा देवी/सफाई कर्मी/वाराणसी,छुन्नी देवी/सफाई कर्मी/बलिया, प्रभुनाथ/टेलीकाम तकनीशियन/वाराणसी, प्रकाश यादव/एमसीएम/वाराणसी,किशुन/खलासी/मंडुवाडीह, राजेन्द्र सिंह यादव/ एमसीएम /वाराणसी, भीम प्रसाद/आदेशपाल/कार्मिक/वाराणसी, शिवधनी/हेल्पर/वाराणसी, बलिराम/आदेशपाल/कार्मिक/वाराणसी, एजाज अहमद खान/सीसेई/मऊ, माधव यादव/खलासी/वाराणसी सिटी, शत्रुघ्न/वाल्वमैन/वाराणसी, महेंद्र सिंह/ट्रैकमैन/माधोसिंह ,एमानुएल केरकेटा/ट्रैक मैन/माधोसिंह ,माता प्रसाद/ट्रैक मैन/औडिहार, नन्दलाल/ट्रैक मैन/करीमुद्दीनपुर,अमिन/ट्रैक मैन/चित्तबड़ागांवं ,बृजकिशोर/ट्रैक मैन/सहतवार आदि कर्मचारी शामिल हैं।

इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल , मंडल वित्त प्रबंधक श्री के एन चौबे ,वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक /समापक श्री माधो प्रसाद समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: