कोरोना के 6,155 नए केस, 11 लोगों की मौत,बिहार में इस साल की पहली मौत
नई दिल्ली । देश में कोरोना के 6,155 नए मामले सामने आए। 11 लोगों की मौत हुई, जबकि 3,253 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। तीन दिन बाद नए केसेस में स्थिरता देखने को मिली है। गुरुवार को 6050 नए केस सामने आए थे, इसके मुकाबले शुक्रवार को ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।फिलहाल देश में 31 हजार 194 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 5.63% पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है।आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
देश में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामलों के बीच बिहार में शुक्रवार की रात इस साल की पहली मौत गई।गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने कहा, मृतक गया जिले की मखदुमपुर गांव की मूल निवासी 70 वर्षीय महिला है। तीन दिन पहले सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उसे गया के मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। हमने कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी है।(वीएनएस)