
वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सोमवार के नाम वापसी के समय समाप्त होने के बाद अध्यक्ष, महामंत्री समेत 19 विभिन्न पदों 44 प्रत्याशी मैदान में अपने भाग्य आजमाएंगे। ये जानकारी बनारस बार के वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह ने दी। जिसमे प्रबंध समिति के 15 वर्ष से ऊपर अनुभव के छह पदों सिर्फ छह प्रत्याशियों और प्रबंध समिति सदस्य 15 वर्ष से कम अनुभव के छह पदों पर सिर्फ पांच प्रत्याशियों होने के कारण सभी का निर्वाचन तय है। इस तरह सात पदों के लिए 33 प्रत्याशियों की लिए चुनाव होगा।
अध्यक्ष पद पर नौ प्रत्याशी अरुण दूबे, अरविंद कुमार रॉय,अवधेश कुमार सिंह,नित्यानन्द रॉय,राजेश चौबे,रामप्रवेश सिंह,सजन लाल गुप्त,सतीश कुमार तिवारी व सत्येंद्र कुमार सिन्हा का नामांकन वैध पाया गया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर अरविंद कुमार पांडेय व ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के एक पद पर अखिलेश कुमार,चंद्रशेखर उर्फ गोपाल उपाध्याय,जितेंद्र प्रसाद,राघवेंद्र नारायण दूबे,सन्तोष कुमार चौधरी,स्वतंत्र कुमार जायसवाल,विजय विकास श्रीवास्तव,महामन्त्री पर अभिषेक रॉय,कमलेश सिंह कन्हैया,महेंद्र प्रताप सिंह,प्रदीप कुमार रॉय,राजीव कुमार गोस्वामी,शशांक कुमार श्रीवास्तव,सुधांशु मिश्र के पर्चे वैध मिले, कोषाध्यक्ष पर प्रेमशंकर चौहान,राजेश प्रजापति व विनय जायसवाल संयुक्त मंत्री प्रशाशन पर मयंक मिश्र व मुकेश विश्वकर्मा और संयुक्त मंत्री पुस्तकालय व प्रकाशन पद पर अनिल कुमार गुप्त,दीपक कुमार पांडेय व पंकज प्रकाश बाजपेई मैदान में है। आॅडिटर पद पर नामांकन ही नही हुआ। 13 को मतदान और 14 को मतगणना होगी।
सीबीए चुनाव में 20 पदों पर 63 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल,अध्यक्ष पद पर पांच और महामंत्री के आठ दावेदार
वाराणसी। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नामांकन दाखिल के बाद पर्चा जांच और नाम वापसी के समय समाप्त होने के बाद अध्यक्ष समेत विभिन 20 पदों पर 63 प्रत्याशी की मैदान में बचे हैं। प्रबंध समिति 15 वर्ष से नीचे पर सिर्फ एक प्रत्याशी की पर्चा खारिज हुई है।
वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष राधेलाल ने बताया कि नामांकन के बाद जांच और नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद पर पांच हैं। वरिष्ठ उपाधयक्ष के लिए सात, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 12, महामंत्री पद पर आठ ,संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर पांच , संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर चार , कोषाध्यक्ष केलिए तीन ,आय व्यय निरीक्षक के पद पर दो तथा प्रबंध समिति (15 वर्ष से ऊपर) छह पद पर सात और प्रबंध समिति (15वर्ष से कम) छ: पद पर 10 अधिवक्ताओं मैदान में रह गए है। मतदान 17 दिसंबर को तथा 18 दिसंबर को मतगणना होगी।