बस-पिकअप की भिड़ंत में ट्रैफिक पुलिस कर्मी समेत 4 की मौत, 20 घायल
मुरादाबाद । उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा इलाके में बड़ा हादसा हो गया है। पंजाब से आ रही डबल डेकर बस पिकअप से टकरा गई। यह हादसा सोमवार की सुबह छह बजे जीरो प्वाइंट गुन्नौर माफी के पास हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस हिमाचल से बरेली जा रही थी जबकि पिकअप पंजाब के खेड़ी जिले से मजदूरों को लेकर पीलीभीत जा रही थी। मरने वालों में एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी शामिल है।
मुरादाबाद के एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि मुरादाबाद रामपुर हाईवे पर बस और पिकअप की टक्कर में पिकअप पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार की सुबह पंजाब से एक डबल डेकर बस ने शहर में प्रवेश किया। इस दौरान जीरो प्वाइंट गुन्नौर माफी के पास टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। बताया जा रहा है कि टीम में शामिल सदस्यों ने बस को रुकने का इशारा किया था लेकिन हड़बड़ी में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस तेजी के साथ पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार पिकअप में सवार थे। वहीं 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कराया। इसके बाद एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया।
हादसे में मरने वालों में तेजप्रताप पुत्र बालकराम निवासी जासेपुर थाना देवरनियां कलां पीलीभीत। (पिकअप सवार), सुरेश निवासी जदोपुर पटटी, देवरनियां पीलीभीत (पिकअप सवार), सुरेश निवासी खामसराय थाना गजरौला, पीलीभीत। (पिकअप सवार) तथा बृज किशोर निवासी बुलंदशहर, थाना जंहागीरबाद, गांव रूठा हैं।
वहीं घायलों में राजेश उम्र 40 वर्ष निवासी गुमथल थाना बनियाठेर सम्भल, मोहिनी उम्र 22 वर्ष निवासी गुमथल थाना बनियाठेर सम्भल, सुभाष उम्र 21 वर्ष निवासी बरगड़िया थाना मैलानी लखीमपुर, लवी उम्र 4 वर्ष निवासी चंदौसी थाना चन्दौसी जिला सम्भल, हेमलता उम्र 26 वर्ष निवासी बंजरिया थाना बिसौली बदायूंं, अनन्या उम्र 4, वर उम्र 4 वर्ष निवासी बजरिया थाना बिसौली जनपद बदायूं, सरजीत उम्र 26 वर्ष यादमपुर पट्टी थाना दूरीया जनपद पीलीभीत, आशीष उम्र 27 वर्ष यादमपुर पट्टी थाना दूरीया जनपद पीलीभीत, कमलेश उम्र 32 वर्ष यादमपुर पट्टी थाना दुरिया जनपद पीलीभीत, राहुल उम्र 20 वर्ष निवासी यादमपुर पट्टी दुरिय् पीलीभीत, दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष थाना दूरियां कला पीलीभीत, अखिलेश उम्र 28 वर्ष निवासी सिरसा थाना पुरनपुर पीलीभीत, कांता प्रसाद उम्र 33 वर्ष निवासी बरखेड़ा थाना आंवला बरेली, पप्पू उम्र 19 वर्ष निवासी बनियाना थाना भमोरा बरेली हैं।
हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी। हादसे का मंजर देखकर लोग सहम जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया था। डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना। जिनके परिवार के सदस्यों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त कर स्वजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिला अस्पताल में एक तरफ से हादसे में घायलों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है।