UP Live

बलिया में प्रधान के उपचुनाव में डाले गए 2902 वोट, शांतिपूर्वक मतदान हुआ संपन्न, 8 को होगी मतगणना

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक अंतर्गत फरसाटार ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। गांव के तीन मतदेय स्थल पर सभी आठ मतदान केंद्र पर शाम तक कुल 2902 वोट डाले गए। गांव के कुल 6151 वोटर में कुल 1465 पुरुष एवं 1437 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी बूथों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा।

एसडीएम निशांत उपाध्याय एवं सीओ फहीम कुरैशी के साथ ही उभांव इंस्पेक्टर विपिन सिंह अलग अलग पुलिस टीम के साथ पूरे दिन बूथों पर चक्रमण करते रहे। मतदान के बाद एडीओ समाज कल्याण इरशाद एवं एडीओ पंचायत मनोज सिंह की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने सभी मतपेटिकाएं सीयर ब्लॉक के स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाया गया। चुनाव को लेकर गांव में पूरे दिन गहमागहमी रही। फरसाटार प्रधानी के लिए कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला मतपेटिका में बंद हो गया। 8 अगस्त को मतगणना होना है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button