UP Live

2800 मवेशियों का टीकाकरण किया गया

कुशीनगर। राजकीय पशु चिकित्सा विभाग खड्डा के प्रभारी डा संजय भारती के अगवाई में बाढ़ प्रभावित गांव सालिकपुर,महदेवा ,पनियहवा, बुलहवा ,टेगरहा चक नम्बर 4-5 में विस्तृत गलाघोटू टिकाकरण व राहत शिविर का आयोजन कर 2800 मवेशियों का टीकाकरण किया गया। तथा साथ ही पशुपालकों को केसीसी के बारे में भी जानकारी दी गयी।  इस दौरान टीम में पशु मित्र महबूब आलम,आकाश कुमार ,गुलाब प्रसाद , कंचन कुमार ,अजय राव , बाबू लाल ,अनिरुद्ध , विनोद कुशवाहा आदि लोग रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button