
बलियाः जानलेवा संक्रामक बीमारी कोरोना का कहर बलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 18 लोग और नए पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि शुक्रवार को भी छ मरीज मिले थे। यानि पिछले 48 घंटे में 24 नए मरीज जनपद में बढ़ गए है। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 67 पहुंच गया है। जिससे जिला प्रशासन समेत क्षेत्रवासियों में हड़कंप सा मचा हुआ है। प्रशासनिक अमला जिला मुख्यालय पर पूर्ण लाकडाउन के सहारे कोरोना पर अंकुश लगाने में पूरी ताकत झोंक चुका है। जनपद में अब तक मिले कुल कोरोेना मरीजों की संख्या 172 हो गई है। जिसमें पति-पत्नी समेत 99 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये है। जबकि पांच गैर जनपद में पॉजिटिव पाए गए है और जनपद में दो कोरोना पाॅजिटीव की अब तक मौत हो चुकी है। नए मिले कोरोना मरीजों में शहर के अधिवक्ता नगर में एक, रामपुर उदयभान में एक, लोहापट्टी में एक और बेरुआरबारी ब्लाक के मिड्ढा में एक एवं लालगंज में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसमें एक व्यक्ति स्टेट बैंक मिड्ढी में कर्मचारी के पद पर तैनात है।