
State
सिंगरौली में कोरोना के 20 मामले बढ़े, 20 हुए स्वस्थ
सिंगरौली। रविवार को सिंगरौली जिले में संक्रामक महामारी कोरोना के 20 पॉज़िटिव प्रकरण बढने ने अब तक कुल
संक्रमितों का आंकड़ा 283 हो गया है। रविवार को ही 20 कोरोना बाधित लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें कोविड कायर सेंटर से डिस्चार्ज करने की जानकारी भी मिली है। इन 20 नए पॉज़िटिव मामलों के साथ कुल सक्रिय प्रकरणों की संख्या 144 हो गई है। अब तक 6 कालकवालित हो चुके हैं जबकि 133 स्वस्थ हो चुके हैं। इन आंकड़ों के आलोक में रिकवरी दर अभी 50 फीसदी से कम है, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर से काफी कम है।