UP Live

गणेशदत्त आईटीआई में 177 प्रशिक्षणार्थियों को मिला टैबलेट, खिले चेहरे

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चे होंगे सशक्त - चेयरमैन

दुद्धी, सोनभद्र : गणेशदत्त आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान मल्देवा में प्रदेश सरकार द्वारा चेयरमैन की अगुवाई में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को तकनिकी रूप से सशक्त बनाने हेतु सैकड़ो स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया गया। वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी कमलेश मोहन ने कहा कि प्रदेश की लोकप्रिय योगी सरकार ने हर योग्य छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित कर, उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सशक्त बनाने का काम किया है।

कोरोना काल से ही ऑनलाइन पढ़ाई का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही यह सुविधा बच्चों के भविष्य के लिए मेरुदंड साबित होगी। खासकर संसाधन के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा कि देश के भविष्य रूपी होनहार विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली यह सौगात उनके सुनहरे सपनों को साकार करेगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर राय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं की बाढ़ लगा दी है।उसमें यह योजना होनहारों के लिए है।उन्होंने कहा यह टैबलेट बच्चों का भविष्य तय करेगा।भाजपा जिलामंत्री सोनभद्र ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ,सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है। आज होनहार छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण कर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में काम हो रहा है।

जितेन्द्र चंद्रवंशी ने भी सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना की सराहना करते हुए, छात्रजीवन के लिए बहुपयोगी करार दिया।आईटीआई के प्रबंधक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ लवकुश प्रजापति ने चेयरमैन समेत सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में यह सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इससे गरीब आदिवासी बहुल क्षेत्र के मेधावी बच्चों को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म मिल गया है। ऑनलाइन पढ़ाई के इस दौर में टैबलेट- स्मार्टफोन के बिना बच्चा आगे नही बढ़ सकता।उन्होंने समारोह में उपस्थित बच्चों को निरन्तर प्रगति की शुभकामनाएं दीं।

इसके पूर्व चेयरमैन समेत अन्य अतिथियों के हाथों संस्थान के 177 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरित किया गया। इस दौरान उप प्रबंधक आईटीआई विजय यादव, रामनिवास त्रिपाठी, अरुण तिवारी, विक्रांत जायसवाल,संदीप कुमार, इम्तियाज, हेमंत कुमार सहित अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button